मोगाः आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार हमेशा से किसानों की सरकार रही है, जिसने शुरुआत से ही किसानों के हितों को अपनी प्राथमिकता बनाया है। चाहे किसानों की कर्जमाफी हो, फसलों के लिए बेहतर दाम की लड़ाई हो, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार हो या बिजली के बिलों में राहत हर कदम पर किसानों का भला सोचा गया है। इसी सोच के तहत लैंड पूलिंग पॉलिसी 2025 भी बनाई गई थी, जिसका उद्देश्य किसानों को विकास में सीधा साझेदार बनाना, उनकी जमीन के मूल्य को कई गुना बढ़ाना और उन्हें आधुनिक सुविधाओं से जोड़ना था।
लेकिन बीते दिन सरकार ने लैंड पुलिंग स्कीम वापिस ले ली है। वहीं पंजाब सरकार की ओर से लैंड पुलिंग स्कीम को वापिस लेने पर किसानों में काफी खुशी का माहौल पाया जा रहा है। दूसरी ओर इस स्कीम को वापिस लेने को लेकर क्रेडिट वार शुरू हो गया। इसी के चलते आज भाजप लैंड पुलिंग स्कीम का क्रेडिट अपने सिर पर ले रही है। भाजपा का कहना है कि केंद्र सरकार के जोर डालने पर राज्य की सरकार ने इस स्कीम को वापिस लिया है।
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान और पंजाब भाजपा के जरनल सैक्टरी डाक्टर हरजोत कमल ने भाजपा दफ्तर में किसान फतेह दिवस का आयोजन किया। इस मौके अलग-अलग गांवों से किसान और महिलाएं शामिल हुई। डाक्टर हरजोत कमल की ओर से जहां किसानों को लैंड पुलिंग स्कीम वापिस लेने को लेकर बधाई दी। वहीं उन्होंने सभी देश वासियों को 15 अगस्त पर अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की।