लुधियानाः जिले के हंबड़ा रोड स्थित रजिस्ट्रार दफ्तर में फर्जी पावर-ऑफ-अटॉर्नी बनवाने आए बाप-बेटे को तहसीलदार ने काबू कर लिया। जिसके बाद सरकारी दफ्तर में काफी हंगामा शुरू हो गया। तहसीलदार ने बाप-बेटे को काबू करके घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना पीएयू की पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार पिता-पुत्र गिल रोड के रहने वाले है।
दरअसल, आज जब वह पावर-ऑफ-अटॉर्नी करवाने हंबड़ा रोड स्थित रजिस्ट्रार दफ्तर पहुंचे तो तहसीलदार ने लिंक आधार कार्ड पर जब क्लिक किया तो रजिस्ट्री के मालिक के मोबाइल पर OTP चला गया। भाई के मोबाइल पर OTP आने पर घटना को लेकर खुलासा हुआ। जिसके बाद तहसीलदार ने दोनों को काबू करके मौके पर पुलिस को सूचना दी। थाना पीएयू की पुलिस ने मौके पर पहुंच पिता-पुत्र को हिरासत में लिया। दोनों को डी.सी दफ्तर डिप्टी कमिश्नर हिमांशू जैन के समक्ष पेश किया गया। जिसके बाद दोनों पिता-पुत्र को पुलिस अपने साथ ले गई।
पुलिस मामले की अभी जांच कर रही है। ASI दलबीर सिंह ने कहा-जिस व्यक्ति को पकड़ा है उसका भाई आई.टी कंपनी में नौकरी करता है। उसकी 150 गज की कोई जमीन है। उसकी पावर-ऑफ-अटॉर्नी करवाने के लिए ये पिता-पुत्र रजिस्ट्रार दफ्तर पहुंचे। तहसीलदार ने जब रजिस्ट्रर नंबर पर मैसेज भेजा तो उस व्यक्ति का फोन तहसीलदार को आ गया और उसने उन्हें पावर-ऑफ-अटॉर्नी करने से रोक दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी।