जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आए दिन शहर में चोरी की वारदातें हो रही है। वहीं ताजा मामला कांग्रेस विधायक के दफ्तर के सामने बने गैराज से सामने आया है। जहां चोर गैराज में खड़ी कार की बैटरी लेकर फरार हो गए। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 2 चोरों ने देर रात घटना को अंजाम दिया।
दरअसल, देर रात 1.15 बजे मुंह ढके एक्टिवा पर सवार 2 व्यक्ति आते है और गैराज में खड़ी गाड़ी की बैटरी निकालकर फरार हो जाते है। घटना दोमोरिया पुल के पास कांग्रेस विधायक के दफ्तर के सामने हुई है। हैरानी की बात यह है कि दोमोरिया पुल के पास रात के समय पुलिस गश्त पर तैनात रहती है और घटना स्थल के सामने कांग्रेस विधायक का दफ्तर है। लेकिन उसके बावजूद चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। पीड़ित हैप्पी ने घटना की शिकायत थाना 3 की पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच का पीड़ित को आश्वासन देकर चली गई।
पीड़ित ने बताया कि उनका ड्राइवर बीते दिन गाड़ी गैराज में खड़ी करके चला गया था, लेकिन आज सुबह जब वह गाड़ी लेने पहुंचा तो गाड़ी स्टार्ट नहीं हुई। इस दौरान जब उसने गाड़ी की बैटरी चैक की तो गाड़ी से बैटरी गायब थी। जिसके बाद गाड़ी चालक ने गैराज के मालिक को सूचना दी। गैराज मालिक ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक्टिवा सवार 2 चोरों द्वारा मात्र 14 मिनट में घटना को अंजाम दिया गया। बता देंकि पिछले कुछ समय से थाना 3 के अंतगर्त आते इलाके में काफी वारदातें हो गई है, लेकिन पुलिस सिर्फ मामले को सुलझाने का आश्वासन देकर उसे ठंडे बस्ते में डाल देती है। यही कारण है कि पिछले कुछ माह से अभी तक कई केस थाने में पेंडिंग पड़े हुए है।