पठानकोटः लगातार हो रही बरसात के कारण जहां कई इलाके पानी की चपेट में है और कहीं लैंडस्लाइड से जानी नुकसान और माली नुकसान हो रहा है। वहीं आज पठानकोट जालंधर नेशनल हाईवे पर डमटाल की पहाड़ियों में भी लैंडस्लाइड हुआ। जिसकी वजह से एक बड़ा पत्थर सड़क के बीचो-बीच आ गया। जिसकी चपेट में स्कूली बस और एक मोटरसाइकिल आ गया। पत्थर के गिरने से स्कूली बस को काफी नुकसान पहुंचा और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि हादसे में किसी भी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। सभी बच्चे सुरक्षित है। वहीं मोटरसाइकिल पर जा रहे दो नौजवान इसकी चपेट में आने से गंभीर जख्मी हो गए, जिन्हें तुरंत लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उनका उपचार जारी है।
इस संबंधी सड़क सुरक्षा फोर्स के जवानों ने बताया कि उनको जब इस हादसे के बारे में पता चला तो तुरंत उनकी टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया और स्कूल के बच्चों को दूसरी बस की मदद से स्कूल में भेज दिया गया है। हादसे में स्कूल के सभी बच्चे सुरक्षित थे और बस को काफी नुकसान हुआ है। जिस वजह से एक तरफ से रास्ता बंद कर दिया गया है अब जल्द ही पत्थर को हटाकर रास्ते को फिर से चला दिया जाएगा।