जालंधर (Ens): शहर में चोरी की घटनाएं प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं। चोर रिहायशी इलाकों में भी बेखोफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला बस्तीयाद इलाके के करतार नगर से सामने आया है जहां, परिवार राखी का त्योहार मनाने अमृतसर गया था कि पीछे से चोरों ने घर पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने घटना को लेकर पुलिस को सूचित किया, लेकिन परिवार के मुताबिक सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद पुलिस पहुंची, जिससे परिवार में रोष पाया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते पीड़ित के भाई ने बताया कि उन्हें उनके बड़े भाई ने फोन कर बताया कि घर में चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि भाई और भाभी अमृतसर में राखी मनाने गए थे। जब वह वापस आए तो देखा कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं, जब उन्होंने घर का सामान चेक किया तो घर से करीब 20 लाख के सोने के गहने गायब थे जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंचे थाना भार्गव कैंप के एएसआई बलविंदर सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। चोरी की इस वारदात को लेकर इलाका निवासियों में रोष पाया जा रहा है। लोगों का कहना है की वेस्ट हलके में आए दिन चोर वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने का सिर्फ आश्वासन देकर चली जाती है। परिवार ने प्रशासन से चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है।