मोहालीः फेस-4 बोगन विलिया पार्क के बाहर लगे हुए फड़ीवालों के खिलाफ निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची। जहां फड़ीवालों का निगम कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया। दरअसल, निगम की टीम जब 8 से 10 बजे के बीच फड़ीवालों का सामान उठाने आई तो फड़ीवाले कर्मियों में रोष पाया गया। इस दौरान फड़ीवालों की गुंडागर्दी देखने को मिली। नगर निगम कर्मियों का विरोध करते हुए कहने लगे कि फड़ी तो यहीं लगेंगी, आप उठाकर दिखाओ।
दरअसल, निगम कर्मचारी कह रहे थे कि उनका सामान यहां नहीं अब लगाया जाएंगा, लेकिन फड़ीवाले कह रहे थे कि यहीं लगेगा, आप जो करना है कर लो। वहां अधिकतर कड़ी, चावल, दही भल्ला, चिकन, रोटी, बर्गर वाले खड़े रहते हैं। सड़क भी गाड़ियों के साथ जाम रहती है। जिसे लेकर कई बार राहगीरों ने वीडियो बनाकर निगम को शिकायतें भी दी हैं। लेकिन फड़ीवाले की गुंडागर्दी देखिए कि वे कहते हैं कि आप हमारा सामान उठाकर दिखाओ, फिर आपको बताएंगे।
वहां ही डीजल की बोतलें लेकर आए फड़ीवाले ने आरोप लगाया कि उनकी कोई नहीं सुनता, वह रोजी-रोटी के लिए मजबूर हैं, हमें यहीं ठेला लगाने की अनुमति दी जाए। एक फड़ीवाले ने अपने ऊपर डीजल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश भी की, लेकिन साथियों ने उसे ऐसा करने नहीं दिया और मौके पर ही उसे पकड़ लिया। फिर निगम के अधिकारी मौके पर आकर बातचीत करने लगे और इस समस्या का समाधान निकालने का भरोसा दिलाकर उन्हें वहां से जाने दिया गया।