मंडीः हिमाचल में लगातार हो रही बारिश के कारण लैंडस्लाइड होने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं आज दोपहर चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर लैंडस्लाइड हो गया। दरअसल, मंडी के झिंडी में पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गई। इससे फोरलेन वाहनों के लिए बंद हो गया है। लैंडस्लाइड होने पर भी लोग अपनी जान की परवाह किए बिना वाहन सड़क से गुजर रहे है, वहीं घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
जहां मीडिया ने जब अधिकारी से बात की गई कि चट्टाने सड़क पर गिर रही है और वाहन अभी भी सड़कों से गुजर रहे हैं, क्या यह रोड लोगों के लिए अभी सेफ है। इस दौरान अधिकारी पत्रकार पर भड़क गया और उसे थप्पड़ मारने की धमकी देने लगा। घटना वीडियो में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता हैकि अधिकारी ने थप्पड़ मारने की पहले कोशिश की, लेकिन अचानक वह मौके से फोन पर बात करता हुआ निकल गया।
सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है। नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की मशीनरी सड़क की बहाली में जुटी हुई है। मगर यहां पर बार बार लैंडस्लाइड हो रहा है। इससे सड़क बहाली के काम में बाधा उत्पन्न हो रही है। वहीं मंडी जिला की ही धर्मपुर-बनवारकलां-मढ़ी सड़क पर भी आज पूरा पहाड़ गिरा गया। इस दौरान सड़क बहाली में जुटे जेसीबी ऑपरेटरों ने भागकर जान बचाई। यह सड़क दो दिन से बंद पड़ी थी। आज दिन में इसकी बहाली का काम चल रहा था। पहाड़ गिरने का आभास होते ही जेसीबी ऑपरेटर मौके से भाग निकले।