जालंधरः त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस भी सतर्क हो चुकी है। स्वतंत्रता दिवस व राखी के अवसर पर सुरक्षा को लेकर जालंधर पुलिस हाई अलर्ट पर है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से रोजाना शहर के मुख्य चौराहों पर नाकाबंदी करके की वाहनों सहित संदिग्ध लोगों की चैकिंग की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस ने आज सिटी रेलवे स्टेशन पर कासो ऑपरेशन चला कर लोगों और शकी वस्तुओं की चेकिंग की गई।
एसीपी अमरनाथ ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के आदेशों पर 15 अगस्त और राखी पर्व के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर सिटी रेलवे स्टेशन, कैंट रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सर्च अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पूरे इलाके को सील करके संदिग्ध लोगों और लावारिस वस्तुओं की जांच की जा रही है। कुछ संदिग्ध दिखता है तो उन्हें अपने कब्जे में लिया जा रहा है। जिन लोगों पर शक होता है उन लोगों की बैकग्राउंड भी चेक की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर वासियों की सुरक्षा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस वचनबद्ध है।