अमृतसरः जिले में पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है। जहां पीड़ित ने आरोप लगाए है कि उस पर दूसरी बार जानलेवा हमला हुआ है। टैक्सी चालक पीड़ित जागीर सिंह के घर पर नौजवानों ने जमकर तोड़फोड़ की। हमले में युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पीड़ित युवक ने बताया कि यह हमला उस पर पहले भी हो चुका है, जिसमें उसकी जान को खतरा हुआ था।
पीड़ित ने कहा कि इस बार, जब वह टैक्सी लेकर दिल्ली जाने के लिए अपनी गली से निकल रहा था तो टैक्सी के हॉर्न बजाने को लेकर हुई नोकझोंक ने झगड़े का रूप ले लिया। झगड़े के दौरान उस पर हमला कर दिया गया। पीड़ित का आरोप है कि उसके पास मौजूद 60 हजार रुपये भी लूट लिए गए। युवक ने बताया कि हमला करने वाले वही युवक हैं जिन्होंने पहली बार भी उस पर जानलेवा हमला किया था। स्थिति गंभीर होने के कारण पीड़ित ने प्रशासन से न्याय और सुरक्षा की मांग की है।
वहीं, पीड़ित युवक ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कुछ अनजान 5 से 10 युवकों ने उनके घर की तोड़-फोड़ की है, साथ ही उसे बुरी तरह से पीटा है और उसके चेहरे पर मुक्के भी मारे, जिससे मेरी हालत गंभीर हो गई है। स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है।