नई दिल्ली: हर साल भारत में 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जाता है। यह दिन देश की समृद्ध हथकरघा परंपरा को समर्पित होता है। इस दिन देश के कारीगरों के अद्भुत कौशल को सलाम किया जाता है। इसकी शुरुआत साल 2015 में हुई थी। भारत सरकार के द्वारा भारत के बुनकरों और हथकरघा क्षेत्र को प्रोत्साहन देने के लिए इसकी शुरुआत हुई थी। हैंडलूम और टेक्सटाइल उद्योग के द्वारा हर साल यह दिन बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है।
ऐसे में आज इस दिन के मौके पर आपको कुछ ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं जो हैंडलूम और भारतीय हैंडीक्राफ्ट को बढ़ावा दे रही हैं। ये एक्ट्रेस न सिर्फ हैंडलूम पहनती हैं बल्कि कारीगरों और सस्टेनेबल फैशन का भी खुलकर सपोर्ट करती हैं।
ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा ने अपने पति अली फजल के साथ मिलकर इहाब नाम से एक लेबल भी शुरु किया है। यह खासतौर पर चिकनकारी के आर्टिजन के साथ काम करता है। ये पहल न सिर्फ पुराने हुनर को जिंदा रखती है बल्कि वीवर को रेस्पेक्टेबल रोजगार भी देती है। ऋचा का मानना है कि असली स्टाइल वही है जो सोच-समझकर चुना गया हो।
View this post on Instagram
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट भी कई बार ऐसी साड़ियों में नजर आ चुकी है। वह चंदेरी और जमदानी जैसी हैंडलूम साड़ियां भी पहन चुकी हैं। उनका मानना है कि सस्टेनेबल फैशन एक जिम्मेदारी है ट्रैंड नही।
View this post on Instagram
सई मंजरेकर
एक्ट्रेस सई मंजरेकर भी अपने आउटफिट्स और सोशल मीडिया से लेकर क्राफ्टमैन और हैंडलूम को सपोर्ट करती हैं और अपने साथ यंग ऑडियंस को भी जोड़ती हैं।
View this post on Instagram
जाह्नवी कपूर
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी कई बार ट्रैडिशनल साड़ियों में नजर आ चुकी हैं। वह भी यंग जनरेशन को सस्टेनेबल फैशन अपनाने के लिए मोटिवेट करती हुई दिखती हैँ।
View this post on Instagram
2015 में हुई थी शुरुआत
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने 7 अगस्त को इस दिन को मनाने के तौर पर घोषित किया था। नेशनल हैंडलूम डे 1905 के स्वदेशी आंदोलन की याद दिलाता है। जब भारतीयों ने विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किया था और हथकरघा उद्योग को बढ़ावा दिया था।
इसलिए मनाते हैं यह दिन
यह दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य स्वदेशी उद्योगों खासतौर पर हथकरघा बुनाई को प्रोत्साहित करना और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना था। इसके साथ ही यह दिन भारत की सांस्कृतिक विरासत को संजोने का मौका भी देता है।
थीम
नेशनल हैंडलूम डे की एक खास थीम रखी जाती है। इस बार की थीम है DREAM IT, DO IT यह थीम देश के हथकरघा क्षेत्र को वैश्विक पहचान दिलवाने पर जोर देती है।