Loading...
- Advertisement -
HomeChandigarhPunjab News: विवादों में फंसे Honey Singh, MILLIONAIRE गाने को लेकर महिला...

Punjab News: विवादों में फंसे Honey Singh, MILLIONAIRE गाने को लेकर महिला आयोग ने लिया एक्शन देखें वीडियो

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

चंडीगढ़ः मशहूर रैपर हनी सिंह अपने गानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है। उनके कई गानों को लेकर विवाद हो चुका है। वहीं अब उनके नए गाने को लेकर महिला आयोन ने एक्शन लिया है। दरअसल, पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने डीजीपी को पत्र जारी करके इस मामले में नोटिस लेने की अपील की है। महिला आयोग ने पत्र में लिखा है कि सोशल मीडिया पर चल रहे सिंगर यो यो हनी सिंह द्वारा गाए गए गीत MILLIONAIRE में महिलाओं के प्रति उपयोग की गई आपत्तिजनक शब्दावली का उपयोग किया गया है।


इस संबंध में पुलिस हनी सिंह के खिलाफ एक्शन लें। पत्र में कहा गया है कि पंजाब राज्य महिला आयोग पंजाब राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2001 की धारा 12 के अंतर्गत अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए महिलाओं के अधिकारों, सम्मान और सुरक्षा के उल्लंघन से संबंधित मामलों में सो-मोटो नोटिस ले सकता है। आयोग द्वारा ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाता है और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि पंजाब में महिलाओं के अधिकार, सम्मान और प्रतिष्ठा की सुरक्षा हो। उन्होंने डीजीपी को लिखा है कि इस मामले के संबंध में आपको लिखा जाता है कि आयोग के ध्यान में आया है कि सोशल मीडिया पर सिंगर यो यो हनी सिंह द्वारा गाया गया गीत MILLIONAIRE चल रहा है।

Read in english:

Punjab Women’s Commission Acts Against Karan Aujla, Yo Yo Honey Singh Over Offensive Lyrics

जिसमें उन्होंने महिलाओं के प्रति अत्यंत आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग किया है। इस गीत में महिलाओं के प्रति उपयोग की गई शब्दावली के संबंध में पंजाब राज्य महिला आयोग द्वारा पंजाब राज्य महिला आयोग अधिनियम, 2001 के तहत सो-मोटो नोटिस लेते हुए आपको लिखा जाता है कि इस संबंध में तत्काल पंजाब पुलिस मुख्यालय, चंडीगढ़ के किसी वरिष्ठ अधिकारी से कानून के अनुसार जांच/कार्रवाई करवाई जाए और जांच अधिकारी को निर्देश दिया जाए और गायक पर की गई कार्रवाई से संबंधित स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत करें तथा संबंधित सिंगर यो यो हनी सिंह को दिनांक 11.08.2025 को प्रातः 11:30 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित कराया जाए।

बता दें कि इससे पहले पंजाबी सिंगर करन औजला के गाने ‘एमएफ गबरू’ को लेकर विवाद खड़ा हुआ था। जिसमें पंजाबी सभ्यता के पक्ष में सक्रिय सेक्टर-41B चंडीगढ़ निवासी एक्टिविस्ट डॉ. पंडित्राव धरेनावर ने इस गाने के खिलाफ लुधियाना और चंडीगढ़ में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है। उनका आरोप है कि यह गाना पंजाबी संस्कृति के खिलाफ है और इसमें अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया है।

डॉ. धरेनावर ने शिकायत में कहा है कि “करन औजला का गाना हमारी संस्कृति के खिलाफ है और इसमें मौजूद वल्गर शब्द बच्चों और युवाओं के दिमाग को प्रदूषित कर सकते हैं। इसलिए ऐसे गानों पर रोक जरूरी है।” मामले में कुल तीन शिकायतें दी गई हैं। दो लुधियाना में और एक चंडीगढ़ में। इनमें एक शिकायत गांव के सरपंच लखबीर सिंह के खिलाफ भी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि करन औजला के इस गाने की शूटिंग गांव में हुई और सरपंच ने इसकी अनुमति दी। ऐसे में सरपंच से पूछताछ कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page