होशियारपुरः पौंग बांध का जलस्तर 1369.44 फीट पहुंच गया है। वहीं पौंग बांध का जलस्तर लगातार बढ़ने के चलते बीबीएमबी द्वारा आज शाम 19 हजार क्यूसिक पानी छोड़ने का ऐलान किया गया था। इस दौरान डिप्टी कमिश्नर ने लोगों से पैनिक ना होने की अपील की थी। वहीं शाम 5 बजे तलवाड़ा में पोंग डैम के फ्लड गेट खोले गए। पौंग डैम में पानी छोड़ने से पहले सायरन बजाए गए। जिसके बाद पौंग डैम में 19 हजार क्यूसिक पानी को छोड़ा गया।
बता दें कि आज सुबह ही डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि मानसून सीजन में सभी डैम का लेवल बढ़ जाता है। जिसके चलते लगातार पानी की मॉनिटर की जाती हैं। उन्होंने बताया कि भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट से हमें जानकारी प्राप्त हुई है कि पोंग डैम फ्लड गेट खोलकर 19000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। इसको लेकर डीसी ने सभी को अलर्ट जारी करते हुए कहाकि कोई घबराने वाली बात नहीं है। उन्होंने सभी को आश्वासन दिया हैं कि किसी तरह की इमरजेंसी के हालात नहीं है, फिर भी इमरजेंसी आती है तो एसडीएम मुकेरियां, एसडीएम दसूहा द्वारा नीचे वाले गांवों अलर्ट किया जाएंगा। पिछले साल फ्लडिंग की समस्या आई थी।
इस बार अगर ऐसी स्थिति आती है तो उससे निपटने के लिए मेडिकल सहायता और खाने का प्रबंध पूरा प्रबंध किया जाएगा। सभी डिपार्टमेंट के साथ हमारा तालमेल रखा जा रहा है। बीबीएमबी ने इस संबंध में जिलाधीश कांगड़ा, एसडीएम फतेहपुर, ज्वाली, इंदौरा, देहरागोपीपुर, नूरपुर, तहसीलदार इंदौरा, फतेहपुर और शाहनहर डिवीजन के अधिशासी अभियंता को लिखित पत्र के जरिए अवगत करवाया है।