होशियारपुरः गढ़शंकर के गांव खाबड़ा के व्यक्ति पर कनाडा में वर्क और विवाह संबंधित झूठे दस्तावेज लगाकर वर्क परमिट हासिल करने का आरोप लगा है। मामले की जानकारी देते हुए साजन पुत्र मदन लाल ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जसकरण सिंह अतवाल पुत्र मखन सिंह, निवासी खाबड़ा, लंबे समय से कनाडा में पक्की कंपनी सनफ्लेक्स विंडोज एंड रेनोवेशन लिमिटेड चला रहा है। जिसमें लगभग 30 के करीब कर्मचारी काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस कंपनी में दविंदर सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह, गांव खाबड़ा, कनाडा की एजेंसी द्वारा काम के लिए आए, जिसके चलते एजेंसी से उसने वर्क परमिट लिया। दविंदर सिंह ने अपने साथी को बताया कि उसने कंपनी में वर्क परमिट लेने के लिए झूठे दस्तावेज लगाए हैं। जब दविंदर सिंह से इस संबंध में पूछा गया तो वह परेशान करने लगा और उसका आर्थिक नुकसान भी किया। उन्होंने बताया कि दविंदर सिंह के दस्तावेजों की जांच के लिए पंजाब पुलिस को जांच हेतु यूआईडी नंबर 2407656 दर्ज करवाया गया, जिसमें उसका वर्क परमिट झूठा पाया गया।
उन्होंने बताया कि दविंदर सिंह ने विवाह संबंधित गुरुद्वारा शहीद बाबा गज्जन जी का सर्टिफिकेट जमा करवाया, जिसमें विवाह की तारीख 22.10.2017 दर्ज है, जबकि विवाह का सर्टिफिकेट 29.12.2013 कुटिया संत ध्यान दास जी धूने वाले माहिलपुर में दर्ज है, जो कि झूठा है। उन्होंने बताया कि दविंदर सिंह ने अपने विवाह के लिए डोली वाली कार ब्रिजा सुजुकी 2013 में उपयोग की है, जबकि वह कार साल 2016 में लॉन्च हुई थी।
इस मौके पर बलजीत दास सेवादार, कुटिया संत धूने वाले ने बताया कि उनका इस विवाह सर्टिफिकेट से कोई संबंध नहीं है और न ही किसी दविंदर सिंह का कुटिया में कोई विवाह हुआ है। इस मौके पर शिकायतकर्ता ने झूठे दस्तावेज पेश करके शादी रजिस्टर कराने के संबंध में कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में डीएसपी गढ़शंकर जसप्रीत सिंह ने बताया कि उनके पास कनाडा में वर्क परमिट के लिए झूठे दस्तावेज लगवाने संबंधी शिकायत दर्ज है, जिसकी जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।