जालंधरः कमल विहार रेलवे लाइन पर गोलीकांड में पुलिस ने कांग्रेस प्रवासी सेल के प्रधान दीनानाथ को केस नामजद किया है। परिजनों ने घायल मनीष कुमार की मौत के बाद आरोपियों पर कार्रवाई के लिए जीआरपी थाने के बाहर धरना दिया था। मनीष ने मौत से पहले पुलिस को बयान दिया था कि गोलीकांड से चार महीने पहले उसकी और चाचा विशाल की दीनानाथ के साथ बहस हो गई थी। उस समय दीनानाथ ने गोली मरवाने की धमकी दी थी।
केस की जांच जीआरपी थाने के प्रभारी अशोक कुमार खुद कर रहे हैं। बता दें कि परिवार ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई न होते देख सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जीआरपी थाने के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। धरने के दौरान परिवार ने थाने के बाहर शव रख कर रेलवे स्टेशन की ओर आने सभी रास्तों को बंद कर दिया था, जिस कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा था।
धरने पर बैठे मृतक के चाचा विशाल ने आरोप लगाए थे कि कांग्रेस नेता दीनानाथ की शह पर बदमाश मनीकरण और उसके साथियों ने बेटे पर गोली चलाई थी और गोली मारने वाला आरोपित इलाके में सरेआम घूम रहा है, लेकिन पुलिस उसे नहीं पकड़ रही है।