लुधियानाः महानगर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। हालात यह हो गए है कि बैखोफ चोर अब थाने के पास बनी दुकानों को निशाना बनाने लग गए है। वहीं ताजा मामला थाना टिब्बा से लगभग 100 मीटर की दूरी से चोरी की वारदात का सामने आया है। जहां बीके ज्वैलर की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। पीड़ति दुकान मालिक किशन कुमार के अनुसार, देर रात करीब 3 से 4 बजे के बीच चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया।
जहां मुंह बंधे 3 चोर दुकान का शटर साइड से तोड़कर अंदर घुस गए। जिसके बाद वह दुकान में रखी नगदी और गहने लेकर फरार हो गए। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित के मुताबिक, घटना के बारे में सुबह पता चला। पीड़ित ने इस घटना में 4 से साढ़े चार लाख का नुकसान हो गया।
दुकान में 3 चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया, लेकिन घटना को अंजाम देने वाले 3 नहीं बल्कि अधिक चोर है। घटना की सूचना 112 पर दी गई। जिसके बाद थाना टिब्बा की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।