पठानकोट: पिछले कुछ समय से पठानकोट में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों की संंख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। इसके कारण पठानकोट के व्यापारियों का व्यापार तो प्रभावित हुआ है साथ में अब ये प्रवासी पठानकोट में मकान खरीदकर किराए पर आने लगे हैं। इससे पठानकोट के लोगों में आक्रोश भी है। ऐसे में आक्रोश के चलते बीजेपी नेता वॉर्ड मुनियादियों में कार्रवाई कर रहे हैं और लोगों से इन प्रवासियों के मकान किराए पर न देने और बेचने की अपील कर रहे हैं।
इस बारे में पंजाब बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा और बाकी नेताओं से भी बात हुई। उन्होंने प्रशासन पर बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि ये प्रवासी कहां से आ रहे हैं और पठानकोट में आने वाले इन लोगों का इरादा क्या है। उनका कहना है कि पठानकोट में कोई उद्योग नहीं है फिर भी प्रवासी लोगों की संख्या यहां पर पहुंच रहे हैं। पहले भी उन्होंने स्थानीय प्रशासन से इन लोगों की पूरी स्टीकता से जांच करने के लिए कहा था।
ऐसा इसलिए क्योंकि यदि दो सीटें बन सकती हैं तो आधार कार्ड बनवाना भी कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने कहा है कि पठानकोट में जो लोग रेहड़ी लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। उन्हें सब्जी मंडी के अंदर निगम ने ढक दिया है। वहीं ये प्रवासी पठानकोट की सड़कों के साथ-साथ आर्मी एरिया के बाहर भी रेहड़ी लगाकर बैठे हैं जो सुरक्षा के लिहाज से गलत है ऐसे में प्रशासन को इस पर ध्यान देने की जरुरत है।