मोगा: जिले के बुग्गीपुरा से एक भयानक सड़क हादसे की खबर है। जानकरी के अनुसार हाईवे पर खड़े ट्रक में पीछे से आ रही Venue गाड़ी जा घुसी। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी का अगला पूरा हिस्सा ट्रक के नीचे चला गया। गाड़ी के एयर बैग भी खुल गए, लेकिन इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

राहगीरों से सूचना मिलते ही SSF फाॅर्स के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर शव को गाड़ी से बाहर निकलवाया। इस हादसे में घायल हुए 2 लोगोंं को मोगा के सरकारी हस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें फरीदकोट रेफर कर दिया। पुलिस मृतक और घायलों के परिवार से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

गाड़ी पर अमृतसर की नंबर PBO2- EJ-1638 प्लेट लगी हुई है। जबकि ट्रक का नंबर PBO6-V- 8418 है। स्थानीय पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे का कारण अभी सामने नहीं आया है।