मरीज की अंतिम नोट से हुआ था लापरवाही का खुलासा
चंडीगढ़: पंजाब मे Mohali के मशहूर Fortis Hospital पर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने लाखों का जुर्माना लगाने के आदेश जारी किये है। आयोग ने यह फैसला मरीज की इलाज के दौरान लापरवाही बरतने से मौत के होने के आरोप में लिया है।
मृतक हरित शर्मा की पत्नी प्रियंका शर्मा ने अपने पति की मौत का जिम्मेदार अस्पताल को ठहराते हुए उपभोक्ता आयोग में केस दर्ज करवाया था। पीड़ित ने बताया कि हरित के इलाज के दौरान डाक्टरों ने उनके इलाज में लापरवाही बरती गई थी। जिसका पता उसके पति को तब चला जब उसने डाक्टरों को आपस में बात करते सुना था।
जिसके बाद पत्नी अस्पताल आई तो उन्होंने इशारों में कागज-पेन मांगा और पूरा वाकया उस पर लिख दिया। जो इस मामले अहम सबूत साबित हुआ। पत्नी ने इसी कागज को सबूत के रूप में आयोग के समक्ष पेश कर दिया जिसे अदालत ने स्वीकार कर अस्पताल को सेवा में लापरवाही का दोषी ठहरा दिया।
वहीं अस्पताल ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मरीज गंभीर लिवर रोग से पीड़ित था और लंबे समय से शराब का सेवन कर रहा था। डाक्टरों ने इलाज बिना किसी लापरवाही के किया है। इसलिए फोर्टिस के संचालको ने इस केस को खारिज करने की मांग रखी है।