गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक व्यक्ति की उसकी प्रेमिका द्वारा हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय हरीश निवासी गांव बलियावास, फेज-1 के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत था और दो बेटियों का पिता था। उसकी पत्नी लंबे समय से बीमार है, जिसके चलते वह पिछले डेढ़ साल से दिल्ली निवासी 27 वर्षीय यसमीत कौर के साथ लिव-इन में रह रहा था।
पुलिस को संदीप कुमार के अनुसार, 2 अगस्त को नारायण अस्पताल से घायल अवस्था में एक व्यक्ति के दाखिल होने की सूचना थाना डीएलएफ फेज-3 को मिली थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि मृतक को चाकू से छाती में वार कर मारा गया है। शव की पहचान होने के बाद मृतक के भतीजे ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें शक जाहिर किया गया कि हरीश की हत्या उसकी लिव-इन पार्टनर यसमीत कौर और गांव का एक व्यक्ति विजय उर्फ सेठी ने मिलकर की है।
शिकायत के बाद एक अगस्त को विजय उर्फ सेठी हरीश को घर से बुलाकर ले गया था। हरीश ने अपने भतीजे से फोन कर खाने के लिए 1650 रुपए भी मंगवाए थे। अगली सुबह यसमीत कौर का फोन आया कि हरीश की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस जांच में सामने आया कि हरीश और यसमीत के बीच अक्सर विवाद होता था, क्योंकि हरीश कभी-कभी अपने घर चला जाता था, जो यसमीत को पसंद नहीं था। 1 अगस्त की रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर यसमीत ने हरीश के सीने पर चाकू से वार कर उसकी जान ले ली। पुलिस ने यसमीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है।