धर्म: इस साल राखी का त्योहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। हिंदू पंचागों के मुताबिक, हर साल रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण महीने की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि वाले दिन मनाया जाता है। पूरे देश में राखी का त्योहार बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। राखी भाई-बहनों के बीच प्यार और सुरक्षा का त्योहार है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, भद्रा के साए में कभी भी राखी नहीं बांधनी चाहिए। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस बार राखी पर भद्रा का साया कब तक रहेगा और शुभ मुहूर्त क्या है।
पूरे दिन बांध सकते हैं राखी
इस साल सावन पूर्णिमा की तिथि 8 अगस्त को दोपहर 2:12 पर शुरु होगी और 9 अगस्त में दोपहर 1:24 पर खत्म होगी। उदयातिथि के मुताबिक, राखी का त्योहार इस बार 9 अगस्त को ही मनाया जाएगा। हिंदू पंचाग के अनुसार, इस बार 9 अगस्त को पूरे भारत में राखी बांधी जाएगी। इस बार खास बात यह है कि राखी पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। भद्रा 9 अगस्त को सुबह 1:52 पर ही खत्म हो जाएगी। इसके बाद 9 अगस्त को सुबह राखी बांधने का शुभ मुहूर्त शुरु हो जाएगा। खास बात यह है कि 4 साल बाद ऐसा योग बन रहा है जब राखी पर भद्रा नहीं लगेगी।
इस समय बांधे राखी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 9 अगस्त को राखी बांधने का मुहूर्त सुबह 5:47 से शुरु होगा और दोपहर 1:24 पर खत्म हो जाएगा। ऐसे में राखी बांधने के लिए पूरे 7 घंटे 37 मिनट का समय मिल पाएगा। इसके अलावा यदि आप चाहें तो इस दिन बनने जा रहे शुभ योगों में भी राखी बांध सकते हैं जिनमें सर्वार्थ सिद्धि योग, श्रवण नक्षत्र और धनिष्ठा नक्षत्र खास है। 9 अगस्त का दिन ग्रह-नक्षत्र के अनुसार, भी खास है क्योंकि इस दिन बुध कर्क राशि में उदय होने वाले हैं।
ऐसे करें पूजा
राखी की शुरुआत बहन भाई को सामने बिठाकर उसकी कलाई पर राखी बांधने से होती। सबसे पहले बहनें भाई के माथे पर रोली के साथ तिलक करती हैं। इसके बाद भाई की खुशहाली के लिए थाली में दीपक जलाकर उसकी आरती उतारती है। इसके बाद बहन मिठाई खिलाकर भगवान से प्रार्थना करती है कि उसका भाई हमेशा स्वस्थ, खुशहाल और सफल बना रहे। भाई भी बहन की खुशी के लिए उनको तोहफे देते हैं। यह तोहफा बड़ा या छोटा हो सकता है परंतु इसका अर्थ बहन के लिए भाई के प्यार और सम्मान होता है। राखी के दिन परिवार में बहुत खुशी और उल्लास होता है। घर में बच्चे, बूढ़े सभी इस त्योहार को धूमधाम के साथ मनाते हैं।