लुधियानाः जिले के इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप की ओर से ग्राहकों को पेट्रोल भरवाने के साथ लक्की कूपन की स्कीम रखी हुई थी। जहां पंप पर पेट्रोल भरवाने आए व्यक्ति की लक्की कूपन से किस्मत चमक गई। दरअसल, रणजीत सिंह नामक व्यक्ति ने 1250 रुपये का तेल भरवाया था। इस दौरान उसने 1250 के तेल भरवाने पर कूपन भी प्राप्त किया था। उस कूपन से आज रणजीत सिंह की डिजायर गाड़ी निकली है। गाड़ी पाने के लिए रणजीत सिंह इंडियन ऑयल के उसी पंप पर पहुंचे जहां प्रबंधकों ने उनका स्वागत करते हुए उसे गाड़ी हैंडओवर की। इस दौरान इंडियन ऑयल के रीजनल हेड भी मौके पर मौजूद रहे।
इस मौके पर बातचीत करते हुए इंडियन ऑयल कंपनी के अधिकारी अशोक सचदेव ने कहा कि लुधियाना निवासी रणजीत सिंह की पेट्रोल भरवाने के बाद मिले लक्की कूपन से किस्मत चमकी है। अशोक ने कहा कि रणजीत सिंह ने 1250 रुपये के तेल के साथ यह गाड़ी जीती है, जिसके लिए कंपनी की तरफ से उन्हें गाड़ी दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उन्हें गिफ्ट भी दिया गया है। उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की कि वे इन स्कीमों का लाभ उठाएं।
वहीं ग्राहक रणजीत सिंह ने कहा कि राखी से पहले उनकी किस्मत चमकी है। रणजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने 1250 रुपये का पेट्रोल भरवाया था। जिसके बाद पेट्रोल के साथ मिले लक्की कूपन से उनकी किस्मत चमकी है। उन्होंने परमात्मा का धन्यवाद किया और साथ ही अन्य लोगों से भी अपील की कि वे इन चीज़ों का लाभ उठाएं।