वृंदा को मिस तीज का खिताब,चांद चुनी गई प्रथम रनरअप व यशिका देवी द्वितीय रनरअप
ऊना/सुशील पंडित: हिमोत्कर्ष महिला मंच व संयुक्ता चौधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान ऊना के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में समाजेसवी सुलोचना देवी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की,जबकि समाजसेवी सेवाानिवृत शिक्षिका नीलम अग्रिहोत्री ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में इन्नर व्हील क्लब ऊना की अध्यक्ष शोभा सोनी,सचिव अमरजीत बबली व वरिष्ठ सदस्य कमला कंंवर विशिष्ट अतिथि केे रूप में उपस्थित हुुई। मुख्यातिथि सुलोचना ठाकुर ने सभी छात्राओं को हरियाली तीज पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि तीज पर्व का महिलाओं के लिए विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि आस्था,उमंग,प्रेम व सौंद्रयता के प्रतीक के रूप में तीज पर्व को पुरे उत्तर भारत में मनाया जाता है। कार्यक्रम अध्यक्ष नीलम अग्रिहोत्री ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को बधाई देते हुए हिमोत्कर्ष परिषद के विभिन्न सामाजिक कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि परिषद समाज के जरूरतमंद तबके के उत्थान के लिए प्रयासरत है। उन्होंने संस्थान की छात्राओं को विभिन्न स्पर्घाओं में शानदार प्रदर्शन के लिए भी बधाई दी। हिमोत्कर्ष महिला मंच की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूपा ठाकुर ने कार्यक्रम में सबका स्वागत करते हुए महिला मंच की गतिविधियों बारे भी विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम में संस्थान की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तूतियां देकर सबका मन मोह लिया। फैशन डिजाईनिंग हाबी ट्रेड की छात्रा यशिका ने मनमोहक नाटी की प्रस्तूती दी,जबकि कटिंग एंड टेलरिंग ट्रेड की छात्राओं निशा एवं समूह तथा हाबी कोर्स फैशन डिजाईनिंग की छात्राओं प्रिया एवं हर्षा व समूह तथा वृंदा व समूह ने शानदार समूह नृत्य व तनिशा ने पंजाबी नृत्य की प्रस्तूतियां दी। हिमोत्कर्ष संस्थान की 12 छात्राओं ने मिस तीज प्रतियोगिता में भाग लिया तथा आकर्षक रैंप वाक कर अपनी प्रतिभा दिखाई।
मुख्यातिथि सुलोचना ठाकुर व कार्र्यक्रम अध्यक्ष नीलम अग्रिहोत्री ने विजेता व उपविजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। नीलम बनी मिस तीज तीज पर्व पर आयोजित प्रतियोगिता में वृृंदा ने मिस तीज का खिताब जीता। जबकि चांद प्रथम रनरअप व यशिका देवी द्वितीय रनरअप रही। जबकि अमनदीप कौैर मिस ब्यूटीफुल स्माईल,नीरू मिस ब्यूटीफुल आईस तथा सिमरनजीत कौर मिस ग्लोईंग स्किन चुनी गई। इन्हें मुख्यातिथि सुुुलोचना ठाकुर व विशिष्ट अतिथि नीलम अग्रिहोत्री ने क्राऊन पहना कर सम्मानित किया। इन्होंने जीते पुरस्कार तीज पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में हर्ष ने प्रथम व नवनीत कौर ने द्वितीय तथा प्रिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में नीता ने प्रथम,वृृृंदा ने दूसरा व तनिशा ने तीसरा स्थान हासिल किया। मालपुड़े प्रतियोगिता में तनिशा ने प्रथम,हरसिमरन कौर ने द्वितीय व अमनदीप कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। दही-भल्ला प्रतियोगिता में नरिंद्र कौैेर ने प्रथम, हर्ष ने दूसरा व रमा कुमारी तीसरे स्थान पर रही। पतेहड़ प्रतियोगिता में नीता कुमारी ने प्रथम,दिव्या शर्मा ने दूसरा व यशिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। खीर स्पर्घा में नरिंद्र्र्र कौेर ने प्रथम,नीता कुमारी ने दूसरा व तनिशा ने तीसरा स्थान हासिल किया।
प्रशिक्षण र्कोस पुरा करनेे पर 18 छात्राओं को प्रमाण पत्र कार्यक्रम में मुख्यातिथि सुलोचना ठाकुर व कार्र्यक्रम अध्यक्ष नीलम अग्रिहोत्री ने संयुुक्ता चौेधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान की 118 छात्राओं को कटिंग टेेलरिंग व फैशन डिजााईनिंग हाबी कोर्र्स सफलतापूूूर्वक पूर्र्ण करने पर प्रमाण पत्र देेकर सम्मानित किया। इसमें कटिंग टेेलरिंग कोर्स सेे चांद रानी,पूूनम,आंचल ठाकुर,नीलम देेवी,ई्रशा देवी,अंजलि,मनीषा,प्रिया देवी,फैशन डिजाईनिंग हाबी कोर्स सेे सविता,संजना,जिया,सविता देवी,कमल देवी,पुष्पाजंंलि,कमलप्रीत कौेर,अंंकिता,प्रिया,व रजनी को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहान स्वरूप प्र्रमाण पत्र प्रदान किए गए। यह रहे उपस्थित कार्यक्रम में मुख्यातिथि सुलोचना ठाकुर व कार्र्यक्रम अध्यक्ष नीलम अग्रिहोत्री,विशिष्टातिथि इन्नर व्हील क्लब ऊना की अध्यक्ष शोभा सोनी,सचिव अमरजीत बबली,कमला कंंंवर,हिमोत्कर्ष महिला मंच वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूपा ठाकुर,प्रेस सचिव रमा कंवर,रंजना जसवाल,मंजू मनकोटिया,अनीता सूद,मनीषी ठाकुर,शिल्पा,प्रा्रचार्र्य नरेश सैणी,हिमोत्कर्र्ष प्रदेेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर,महासचिव यशपाल ठाकुर,करण पाल मनकोटिया,उपप्रधानाचार्य रंजू वाला,अध्यापिका मीना ठाकुर,निशा सहित संस्थान की 40 से अधिक छात्राएं उपस्थित थी।