फगवाड़ाः सिविल अस्पताल के सामने चाहल नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक नौजवान ने तेजदार हथियार से हमला कर एक औरत को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिसको लहू लुहान हालत में फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। औरत की पहचान सिम्पु देवी के रूप में हुई है। वारदात की सूचना मिलते ही थाना सीटी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देती थाना सिटी की एसएचओ उषा रानी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि महिला के साथ नौजवान ने मारपीट की है। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच की गई थी। फिलहाल गंभीर हालत में जख्मी हुई औरत को फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इलाज के बाद औरत के बयान दर्ज कर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।