जालंधर, ENS: पंजाब सरकार द्वारा अपराधी तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस मुहिम के तहत, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के दिशा निर्देशों पर साआईए स्टाफ ने फतेह को साथी सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 गैरकानूनी पिस्तौल, 10 रौंद और 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी मनप्रीत ढिल्लों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नंबर 82 दिनांक 09.07.2025 के अंतर्गत धारा 25(1)B, 54, 59 आर्म्स एक्ट और अपराध 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना डिवीजन नंबर 2 में दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान करणप्रीत सिंह उर्फ़ ज्ञानी उर्फ़ फतेह पुत्र जसपाल सिंह, निवासी, बैंक एन्क्लेव, खुर्ला किंगरा, कुक्की ढाब चौक और अमन उर्फ़ अमना, पुत्र त्रसेम लाल, निवासी बाबा काहन दास नगर, थाना बस्ती बावा खेल, जालंधर के रूप में हुई है।
आरोपियों के कब्जे से 4 गैरकानूनी पिस्तौल (.32 बोर) के साथ 8 रौंद, 1 गैरकानूनी पिस्तौल (.45 बोर) के साथ 2 रौंद और 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि करणप्रीत सिंह उर्फ़ फतेह के खिलाफ आईपीसी, एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत 16 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अमन उर्फ़ अमना के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों दोषियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।