36 वर्षीय स्टार ने रोमन रेंस को दी मात, छिन गई सबसे प्यारी चीज
समरस्लैम 2025 से पहले गो-होम शो धमाकेदार रहा, लेकिन इस शो ने कई लोगों को निराश भी कर दिया
रॉ में, जे उसो और "बिग" ब्रॉनसन रीड के बीच मुख्य मुकाबला हो रहा था जो ब्रॉन ब्रेकर के दखल के बाद खराब हो गया
इस दौरान अपने चचेरे भाई को बचाने के लिए रोमन रेंस मैदान में उतरे और आते ही दोनों पर बढ़त बना ली
थोड़ी देर बाद ब्रॉन ब्रेकर के स्पीयर और ब्रॉनसन रीड के काउंटर ने माहौल बदल दिया और पॉल हेमन के आदमियों को बढ़त मिल गई
ब्रेकर ने जे उसो और रोमन रेंस को बैरिकेड के पार स्पेयर मारकर जख्मी कर दिया जिससे रेंस दोबारा उठ ही नहीं पाए
इसी चीज का फायदा उठाकर ब्रोंसन रीड रेंस के जॉर्डन स्पिजिक्स को उतारकर साथ ले गए जो रेंस के लिए शर्मनाक रहा
यह ओटीसी के लिए एक गहरा झटका था, जो रॉ में आने के कुछ ही मिनटों में ढेर हो गया। वहीं फैंस भी इससे निराशा में डूब गए