मोहालीः मेडिकल दुकान पर पिता-पुत्र से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना मोहाली के फेज-10 की है। जिसका अब सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। मेडिकल की दुकान चलाने वाले हरमिंदर सिंह बिंद्रा ने बताया कि पड़ोसियों की भी मेडिकल की दुकान है। जिसको लेकर उनके बीच पहले भी अक्सर झगड़े होते रहे हैं। कुछ महीने पहले दुकानदार ने उन्हें पिस्तौल दिखाकर धमकाया था, जिसकी एफआईआर फेस-11 थाने में दर्ज हुई थी।
#PunjabNews: Medical दुकान पर पिता-पुत्र पर हमला
NEWS:https://t.co/Xr4xNbp6mg pic.twitter.com/iWa9FRPhgE— Encounter India (@Encounter_India) July 28, 2025
अब फिर से बाहर से लोगों को बुलाकर दुकान के अंदर घुस मारपीट की गई। हमलावर उनके बेटे को घसीटकर बाहर ले गए और फिर जमकर पीटा गया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते एफआईआर दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है, जिसके बारे में पुलिस भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन पिता-पुत्र की सरेआम पिटाई से पूरा परिवार सदमे में है।
बिंद्रा ने बताया कि जब वह रात को दुकान बंद करके घर लौटते हैं, तो उन्हें हमेशा डर लगा रहता है कि कहीं उन पर फिर से हमला न हो जाए, क्योंकि उनकी बेटी भी दुकान में बैठी होती है। इससे पहले भी दो बार झगड़े हो चुके हैं। जल्द ही पुलिस इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है।