ऊना/सुशील पंडित: वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में छात्रों की प्रतिभा को उभारने के लिए विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों की भाषा अभिव्यक्ति क्षमता और मंच प्रस्तुति कौशल को प्रोत्साहित करना था । जिसमें कक्षा पहली से चौथी तक के विद्यार्थियों के लिए ‘इंग्लिश पोयम रेसिटेशन प्रतियोगिता’ और कक्षा पांँचवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए ‘इंग्लिश एक्सटेंपोर प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ -चढ़कर भाग लिया । ‘ इंग्लिश पोयम रेसिटेशन प्रतियोगिता’ में नन्हें विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लिया।
बच्चों ने भावपूर्ण आवाज, सुंदर उच्चारण और अभिनययुक्त अंदाज में अंग्रेजी कविताएंँ प्रस्तुत कीं। अध्यापकों ने बच्चों की मासूम आवाज और उनके आत्मविश्वास की भरपूर सराहना की ।यह प्रतियोगिता न केवल उनके अंग्रेजी भाषा कौशल को निखारने का अवसर बनी ,बल्कि मंच पर बोलने का भी बेहतरीन अभ्यास सिद्ध हुई ।’स्ट्रॉबेरी ग्रुप’ (कक्षा प्रथम) से शानवी शर्मा प्रथम, लवदीप सिंह द्वितीय तथा दृष्टि तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दूसरी से आध्या गुप्ता प्रथम, सुधान जसवाल द्वितीय तथा आरव भारद्वाज ,दलराज रिहल तृतीय स्थान पर रहे।
‘एप्पल ग्रुप’ (कक्षा तीसरी) से नेरिती शर्मा प्रथम, सक्षम शर्मा, रूही रेहल द्वितीय तथा काशवी ठाकुर, कृषिका खन्ना तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा चौथी से प्रियल वर्मा, हारविका चौधरी प्रथम, प्रियांशी द्वितीय तथा काशवी भारद्वाज ,भावन्या शर्मा तृतीय स्थान पर रहे।
‘ इंग्लिश एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता’ के लिए विभिन्न सामाजिक वह राष्ट्रीय महत्व के विषय दिए गए – इंपोर्टेंस ऑफ़ गुड मैनर्स, द बेस्ट डे ऑफ़ माय लाइफ ,ए डे विदाउट होमवर्क ,बुक वर्सिज स्क्रीन बट आय प्रेफर, पावर ऑफ पॉजिटिव थिंकिंग ,वूमेन एंपावरमेंट इन टुडेज वर्ड, इज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इज ए थ्रेट, रोल ऑफ़ यूथ इन नेशन बिल्डिंग, इंपोर्टेंस ऑफ़ मेंटल हेल्थ। विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास, स्पष्टता और प्रभावशाली शब्दावली के साथ बोलकर अध्यापकों को प्रभावित किया ।यह प्रतियोगिता छात्रों के सोचने की गति, भाषा पर पकड़ ,आत्म – अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास की परीक्षा थी, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
‘ऑरेंज ग्रुप’ से तृषा राणा प्रथम, ऋषिका ,अराध्या सैणी द्वितीय तथा देवांशी ,सीरत कौर तृतीय स्थान पर रहे। ‘मैंगो ग्रुप’ से इशिका राणा प्रथम, अंशिका द्वितीय तथा रणविजय सिंह कटवाल तृतीय स्थान पर रहे। ‘ मेलन ग्रुप’ से गुरलीन कौर, तमन्ना साहू प्रथम, कनन ठाकुर द्वितीय तथा अन्वेशा, विश्व उपमन्यु तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने बच्चों की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं से बच्चों की अंग्रेजी भाषा पर पकड़ मजबूत होती है और उन्हें सार्वजनिक मंच पर बोलने का आत्मविश्वास प्राप्त होता है। यह शैक्षणिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायक होती हैं। विद्यालय के प्रबंध निदेशक अनुज वशिष्ट ने कहा कि आज के दौर में संवाद और विचार व्यक्त करना एक महत्वपूर्ण कला है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को मंच पर बोलने, विचारों को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करने में सहायक होते हैं ।उन्होंने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की।