लुधियानाः जिले में घर से रूठकर युवती रेलवे स्टेशन चली गई। जहां स्टेशन के बाहर युवती को 2 युवक मिले और उसे घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बिठाकर ताजपुर रोड पर गुरु रामदास नगर ले गए। इस दौरान उक्त आरोपी उक्त घर में ले गए और उन्होंने बारी-बारी युवती के साथ रेप किया। सुबह घर पहुंचकर युवती ने घटना संबंधी परिवार को जानकारी दी। जिसके बाद परिवार ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंग रेप मामले में दो आरोपियों गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जस्सियां रोड की युवती मां से रूठकर रेलवे स्टेशन पर गांव जाने के लिए गई थी।
पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने चाकू की नोक पर उसके साथ बारी-बारी उसके साथ रेप किया। जिसके बाद आरोपी युवती को कमरे में छोड़ कर फरार गए। मामले की जानकारी देते हुए एसीपी सुमित सूद ने कहा कि युवती की पुलिस को शिकायत मिली है। उसने बताया कि वह थाना डिवीजन नंबर 7 के ही एक इलाके में रहती है। उसके पिता की करीब 5 साल पहले मौत हो चुकी है। उसके मामा और उनका बेटा मां-बेटी का पालन-पोषण करते है। कई बार युवती की उसकी मां के साथ किसी ना किसी बात को लेकर अनबन हो जाती है। युवती मुताबिक 24 जुलाई को उसकी मां के साथ इस बात को लेकर लड़ाई हो गई कि वह सारा दिन फोन चलाती रहती है। मां से रूठ कर वह रेलवे स्टेशन पर रात 10.30 बजे गई ताकि अपने गांव बनारस चली जाए। वह रेलवे स्टेशन के बाहर अकेली खड़ी थी।
तभी दो बाइक सवार युवक उसके पास आए। रात करीब 12.30 बजे उन्होंने कहा कि अभी कोई ट्रेन बनारस जाने वाली नहीं है। दोनों युवकों ने कहा कि वह उसे उसके घर छोड़ देंगे। युवती मुताबिक वह उनकी बातों में आ गई और उनके साथ बाइक पर बैठ गई। दोनों युवक उसे ताजपुर रोड स्थित रामदास नगर के एक कमरे में ले गए। जहां दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। बारी-बारी दोनों ने उसके साथ जबरी शारीरिक संबंध बनाए। युवती मुताबिक वह दोनों युवकों का नाम नहीं जानती लेकिन यदि वह सामने आ जाए तो उन्हें पहचान लेगी। थाना डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने मामले की जांच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान अजय कुमार और करन सहोता के रूप में हुई है। आरोपियों की पिछला कोई आपराधिक रिकार्ड अभी तक सामने नहीं आया है।