जालंधर, ENS: पंजाब रोडवेज, पनबस और पीआरटीसी कंडक्टर वर्कस यूनियन ने एक बार फिर से प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ऐसे में उन्होंने वित मंत्री के साथ 28 जुलाई यानी सोमवार को होने वाली बैठक से पहले चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर इस बार मीटिंग बेनतीजा रहती है को वह 29 जुलाई को अश्निचितकाल के लिए बस सेवाएं ठप्प कर दी जाएगी। दरअसल, आज प्रैस वार्ता करते हुए यूनियन ने कहाकि वह पिछले लंब समय से अपनी मांगों को लेकर प्रशासन से अपील कर रहे है।
इस दौरान बस सेवाएं ठप्प होने को लेकर यूनियन का कहना है कि इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने कहाकि कई बार प्रशासन से हुई मीटिंग में मांगे भी मान ली गई, लेकिन अभी तक मानी गई मांगों को लागू नहीं किया गया है। यूनियन नेता ने कहाकि इससे पहले ट्रांसपोर्ट मंत्री के साथ भी मीटिंग हो चुकी है, जिसमें उन्होंने सभी मांगों को मानकर जल्द लागू करने का आश्सवासन भी दिया था।
जिसके बाद दोबारा रोष प्रदर्शन करने के ऐलान के दौरान 28 तारीख को आखिरी मीटिंग की गई। जिसमें कच्चे कर्मियों को पक्का करने का आश्वासन भी दिया गया। यूनियन नेता का कहना है कि अभी तक उनकी मांगों को लागू नहीं किया गया। ऐसे में उन्होंने ऐलान किया है कि अगर प्रशासन उनकी मांगों को नहीं मानती तो अनिश्चित काल के लिए बस सेवाएं ठप्प कर दी जाएगी।