संगरूर: विधानसभा हलका महिला कलां के अधीन आने वाले गांव गहल से टल्लेवाल की ओर जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़क पर हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां पेड़ों की नीची टहनियों और सड़क में गड्ढों के कारण PRTC बस नियंत्रण खोकर खेत में गिर गई। मिली जानकारी के अनुसार यह बस बरनाला से जगराओं जा रही थी। इस दौरान हादसा टल्लेवाल-गहल सड़क पर हो गया। वहीं खेत में काम कर रहे किसानों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बस से बाहर निकाला। किसी भी यात्री को कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन यात्रियों में घटना को लेकर हड़कंप मच गया।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन डकौदा धनेर ग्रुप के नेता जसविंदर सिंह, पंच जगरूप सिंह गहल, दलजीत सिंह गोगा, गुरसेवक सिंह और सतिनाम सिंह ने सड़क किनारे लगे पेड़ों की छंटाई करने और अधूरी पड़ी सड़क को पूरा करने की मांग की। यूनियन नेताओं ने बताया कि इलाके में यह पहला हादसा नहीं है। सड़क किनारे खड़े जर्जर हालात के पेड़ और टूटी सड़क के कारण हादसे हो रहे हैं। उन्होंने पंजाब सरकार और जिला प्रशासन से मांग की कि पेड़ों की छंटाई कराकर सड़क का कार्य तुरंत पूरा किया जाए, ताकि जानमाल की रक्षा हो सके।