अमृतसरः जिले के क्रिस्टल चौक में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां युवक और पुलिस कर्मियों में मामला गरमा गया। दरअसल, ट्रैफिक पुलिस के साथ गाड़ी सवार युवक की बहस हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा टॉय वैन के जरिए युवक की गाड़ी उठाने की कोशिश की गई। इस दौरान पुलिस अधिकारी के साथ युवक का विवाद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार युवक बुजुर्ग माता की दवाई लेने के लिए कुछ मिनट सड़क पर गाड़ी खड़ी करके चला गया था। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने टॉय वैन के साथ गाड़ी सड़क से हटा ली।
इस दौरान सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। वहीं गाड़ी में सवार बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाए है कि, “उनके साथ पुलिस दबाव बना रही है। महिला ने कहा कि वह बीमार है और बेटा दवाई लेने गया था। इस दौरान पुलिस ने सड़क से उनकी गाड़ी टो करके हटा ली।” इस घटना के बाद युवक ने सड़क पर ही पुलिस से बहस शुरू कर दी। दोनों पक्षों ने कैमरे के सामने अपनी सफाई दी। युवक ने बताया कि उसकी माता की तबीयत खराब हो जाने के कारण वह दवाई लेने गया था और पुलिस ने बिना किसी चेतावनी के गाड़ी उठा ली। दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शहर में ट्रैफिक बहुत ज्यादा हो गया है। इसलिए नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ती है।
उनका कहना था कि यह क्षेत्र नो-पार्किंग ज़ोन में आता है और उन्होंने अपनी ड्यूटी निभाई है। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। लोगों ने भी दोनों पक्षों को लेकर राय दी। जहां कुछ ने पुलिस की सख्ती को जरूरी बताया, जबकि कुछ लोगों ने युवक की मजबूरी को समझते हुए पुलिस के तरीके की निंदा करनी शुरू कर दी। इस घटना ने एक बार फिर नगर निगम और ट्रैफिक विभाग की नीतियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, कुछ लोगों का कहना हैकि अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही, लेकिन दूसरी ओर बीमार महिला की मजबूरी को ना समझते हुए पुलिस उन्हें फर्ज समझा रही है।