पठानकोटः पंजाब पुलिस राज्य में बह रही नशे की छठी नदी को रोकने के लिए अथक प्रयास कर रही है। उसके बावजूद भी नशा तस्कर अपना काम बदस्तूर जारी रखे हुए हैं। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर दिन कई परिवार इस नशे का शिकार हो रहे हैं और ऐसा ही एक मामला पठानकोट में देखने को मिला, जहां एक मां ने इसलिए अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली, क्योंकि उसका बेटा नशे की दलदल में फंस गया था।
जिसके कारण वह अक्सर घर पर पैसे मांगता था और पैसे ना देने पर खुद को जान देने की धमकी देता था। इस रोज-रोज की हरकत से तंग आकर 60 वर्षीय महिला ने जहरीली वस्तु निगलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस संबंध में जब मृतिका के पति सुरिंदर पाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा नशे का आदी था, जिसके चलते वह अक्सर पैसों के लिए घर पर झगड़ा करता रहता था, जिससे तंग आकर उसकी पत्नी ने ज़हर निगलकर जीवनलीला समाप्त कर ली।