पठानकोटः बारिश के मौसम में फैलने वाले डेंगू की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग अर्ल्ट मोड पर है। विभाग ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ. अदिति सलारिया ने बताया कि अपने घरों के अंदर और आसपास पानी जमा न होने दें।
इस संबंधी जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ. अदिति सलारिया ने बताया कि अपने घरों के अंदर और आसपास पानी जमा न होने दें, डेंगू के लार्वा बारिश के पानी में पैदा होते हैं। मच्छरों से खुद को और अपने परिवार को बचाएं, अगर फिर भी किसी को बुखार या ऐसे कोई लक्षण हों, तो वे सरकारी अस्पताल में मुफ्त डेंगू जांच करवा सकते हैं। अब तक सरकारी अस्पताल पठानकोट में लगभग 550 लोगों की डेंगू जांच हो चुकी है।
अगर कोई मरीज डेंगू पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसके इलाज के लिए पठानकोट जिला अस्पताल में 35 बेड का डेंगू वार्ड भी बनाया गया है। इसके साथ ही, डेंगू के मरीजों को इलाज के लिए सरकारी ब्लड बैंकों से मुफ्त प्लेटलेट्स भी उपलब्ध कराए जाएंगे, जबकि पहले डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए 8,000 रुपये देने पड़ते थे।