लुधियानाः पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा अस्पताल में लगातार औचक चैकिंग की जा रही है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने खन्ना के अस्पताल की डॉक्टर के खिलाफ एक्शन लिया है। दरअसल, ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर कविता शर्मा को सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, 4 दिन पहले डॉक्टर बिना जानकारी दिए अपना स्थान छोड़कर चली गई थी। जब एसएमओ (सीनियर मेडिकल अफसर) ने उसे फोन किया तो वह वापस नहीं आई। इस लापरवाही के कारण एक नवजात बच्ची की मौत हो गई थी। इस दौरान, मां की जान एसएमओ ने खुद ऑपरेशन कर बचाई। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टर के खिलाफ यह कार्रवाई की है।