नई दिल्लीः रूस के सुदूर पूर्वी इलाके में एक यात्री विमान के सुबह लापता होने की खबर सामने आई थी। लेकिन अब सूचना मिली हैकि रूस का AN 24 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सिबेरिया की अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित यह उड़ान वीरवार को टिंडा शहर पहुंचने से पहले रडार से गायब हो गई थी। बाद में विमान का मलबा टिंडा एयरपोर्ट से करीब 15 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी जंगल में मिला। अब दुर्घटना का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें विमान के क्रैश होने के बाद का भयावह मंजर नजर आ रहा है। रूस के सरकारी चैनल, द्वारा शेयर की गई किए गए क्लिप में साइबेरिया स्थित अंगारा नाम की एयरलाइन द्वारा संचालित इस विमान के क्रैश होने के बाद का मंजर दिख रहा है।
AN 24 विमान हुआ क्रैश, 5 बच्चों सहित 49 लोगों की मौतhttps://t.co/RcNjazZTQt#airoplanecrash #Crash #helicoptercrash#WAR2TrailerEuphoria #กองทัพบก #PMModiInUK pic.twitter.com/ZWfAYuomXp
— Encounter India (@Encounter_India) July 24, 2025
रूसी स्थानीय मीडिया आरटी के अनुसार, इस विमान में कुल 49 लोग सवार थे, जिनमें 43 यात्री (5 बच्चे समेत) और 6 क्रू मेंबर शामिल थे। स्थानीय आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि हवाई निरीक्षण में किसी के जीवित होने के संकेत नहीं मिले, लेकिन जमीन से खोज अभियान अब भी जारी है, जिससे कुछ लोगों के जीवित मिलने की उम्मीद बनी हुई है। रूस के परिवहन जांच समिति ने बताया कि दुर्घटना की शुरुआती जांच में तकनीकी खराबी और पायलट की गलती, दोनों पहलुओं को ध्यान में रखा जा रहा है। क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओर्लोव ने टेलीग्राम पर कहा कि विमान, अंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित एक ट्विन इंजन एंटोनोव -24 प्लेन, ब्लागोवेशचेंस्क शहर से टिंडा शहर की ओर जा रहा था, जब यह रडार से गायब हो गया।
बाद में एक रेस्क्यू हेलीकॉप्टर ने टिंडा से लगभग 16 किलोमीटर (10 मील) दूर एक पहाड़ी पर विमान का जलता हुआ ढांचा देखा। स्थानीय बचावकर्ताओं ने कहा कि हेलीकॉप्टर को ऊपर से जीवित बचे लोगों का कोई सबूत नहीं मिला है। अमूर क्षेत्र की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि वह बचावकर्मियों को घटनास्थल पर भेज रही है। इसमें कहा गया, “फिलहाल, 25 लोगों और उपकरणों की पांच इकाइयों को भेजा गया है और चालक दल के साथ चार विमान स्टैंडबाय पर हैं।” एपी की रिपोर्ट के अनुसार रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने कहा कि उन्हें विमान का “जलता हुआ धड़” मिला है, लेकिन उन्होंने अधिक डिटेल्स नहीं दिए हैं। क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओर्लोव ने कहा कि एएन-24 यात्री विमान में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सवार थे।