ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल अम्व के अंतर्गत आते गांव कलरूही में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान वीरनाथ पुत्र चमनलाल निवासी खानपुरी गेट बलवीर कलोनी होशियारपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। जबकि दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान सलीम मोहम्मद निवासी गांव अतवारापुर डा0 डंडोह त0 हरियाणा भुंगा जिला होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। अम्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती दोपहर बाद अम्व -मुबारिकपुर सड़क पर गांव कलरूही में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक सवार युवक जख्मी हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल अम्व लाया गया। जहां वीरनाथ ने जख्मों की ताव ना सहते हुए दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक होशियारपुर से पीरनिगाहा के लिए जा रहा था। हादसे में घायल सलीम मोहम्मद सिविल अस्पताल अम्व में उपचाराधीन है। वहीं शिकायत के आधार पर वीरनाथ के खिलाफ वीएनएस की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।