जालंधर, ENS: दुनिया के सबसे उम्रदराज और टर्बन टॉरनेडो के नाम से पहचाने जाने वाले 114 साल के एथलीट फौजा सिंह रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। जालंधर में उनके पैतृक गांव ब्यास पिंड में उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उनके बेटों ने उन्हें मुखाग्नि दी। वहीं फौजा सिंह के अंतिम संस्कार में गर्वनर गुलाब चंद कटारिया, सीएम भगवंत मान, कैबिनेट मंत्री सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे।
इस दौरान किसान नेता हर सुलिंदर सिंह भी फौजा सिंह के अंतिम दर्शन करने पहुंचे, जहां स्नेचरों द्वारा उनका पर्स चोरी कर लिया गया। इस घटना को लेकर पीडित किसान ने बताया कि उसके पर्स में 35 हजार रुपए की नगदी थी। घटना की सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस ने किसान नेता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए किसान नेता हर सुलिंदर सिंह ने बताया कि वह फौजा सिंह के अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे।
इस दौरान जब फौजा सिंह के घर से उनकी अंतिम यात्रा निकलने लगी तो उस दौरान गाड़ी के पास एक अनजान व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दिया। उन्हें शक है कि वह उसी व्यक्ति ने पर्स चोरी किया है। किसान नेता ने कहाकि इस मामले को लेकर उनके द्वारा सांझ केंद्र में शिकायत दी गई। जिसके बाद उक्त शिकायत की कॉपी अलावलपुर चौकी में दे दी गई है। उन्होंने कहा कि घटना के दौरान वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से व्यक्ति के बारे में पता लगाकर व्यक्ति से पूछताछ की जा सकती है। जिसकी मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से उक्त व्यक्ति को काबू करने की अपील की है।