बठिंडा: बठिंडा-चंडीगढ़ रोड भुच्चो टोल प्लाजा के नजदीक रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मंडी कलां के रहने वाले मनप्रीत सिंह, जोवन, हरमन और गाँव महिता जिला वरनाला की रमनप्रीत कौर के रूप में हुई है। पुलिस को जांच में सामने आया कि हादसा अचानक कार का टायर फटने के बाद वह ट्रक से जा टकराई और कार में सवार चारों की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार कार बठिंडा से रामपुरा फूल की ओर जा रही थी। कार की रफ्तार तेज होने के चलते टायर फटने पर चालक कार नियंत्रण नहीं रख सका और कार सीधे ट्रक से जा भिड़ी। हादसा इतना भयंकर था कि कार में सवार तीन युवक और एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तीन युवक बठिंडा जिले के निवासी थे, जबकि युवती बर्नाला की रहने वाली बताई जा रही है।
पुलिस ने सभी शवों को सिविल अस्पताल बठिंडा लाया गया, जहां उन्हें मोर्चरी में रखा गया है। डीएसपी सर्वजीत सिंह ने बताया कि हादसा कार टायर फटने के बाद हुआ। उनकी टीम चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रखवा दिया है। उनकी टीम मामले की जाँच में जुटी हुई है और हादसे के बारे में मृतकों के पारिवारिक सदस्यों को सूचित कर दिया है।