जालंधर, ENS: पुलिस कमिश्नर धनप्रीत के नशे और क्राइम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले मे जानकारी देते हुए DCP Manpreet Singh Dhillon ने बताया कि सीआईए इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने 2 आरोपियों के कब्जे से 1 किलो हेरोइन, 2 गैरकानूनी पिस्तौल .32 बोर, 2 कारतूस बरामद किए है। सीआईए स्टाफ की टीम ने नशा विरोधी मुहिम के तहत लिंक रोड, मोहरा वाला चौक पर नाकाबंदी की हुई थी।
इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय विनय कुमार उर्फ मिठू पुत्र आशिष पाल, निवासी गुरु नानक नगर, नागरा रेलवे फाटक, जालंधर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मामला नंबर 115, तारीख 18.07.2025, एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 21(सी)-61-85 थाने कैंट, जालंधर में दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि जांच के दौरान एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान मेजर सिंह उर्फ मेजर, पुत्र जसविंदर सिंह, निवासी शहीद बाबू लब सिंह नगर, बस्ती बावा खेल, जालंधर के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से दो गैरकानूनी पिस्तौल (.32 बोर), 2 कारतूस भी बरामद किए। जिसके बाद उनकी टीम ने मामले में आर्म्स एक्ट की धाराएं 25(1)(बी), 54, और 59 का अतिरिक्त धाराएं जोड़ी गई। आरोपियों से पूछताछ में और खुलासे होने की संभावना है।