जम्मू कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने वाला रेलवे ब्रिज का अस्तित्व भी खतरे में
पठानकोटः पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के कारण और मौसम विवाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। वहीं लगातार हो रही बारिश का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। इसकी चलते पठानकोट की बात करें तो चक्की दरिया जो कि हिमाचल की पहाड़ियों से होकर पंजाब में दाखिल होता है, आज सुबह से ही उफान पर है। जिसके चलते जहां पंजाब हिमाचल को जोड़ने वाला एयरपोर्ट रोड चक्की दरिया के तेज बहाव की भेंट चढ़ गया।
इस घटना में एयरपोर्ट व पंजाब से हिमाचल के जोड़ने वाले हिमाचल के करीब 2 दर्जन गांव भी पंजाब हिमाचल से कट गए। वहीं जम्मू कश्मीर को कन्या को मेरी से जोड़ने वाला एकमात्र रेलवे ट्रैक जोकि चक्की दरिया के ऊपर स्थित है उसका अस्तित्व भी खतरे में नजर आने लगा है। क्योंकि रेलवे पुल के ऊपर से जहां ट्रेन गुजर रही थी वहीं नीचे से लैंड स्लाइडिंग साफ दिखाई दे रही है।
अगर बारिश इसी तरह जारी रही तो किसी तरह का कोई बड़ा नुकसान भी हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना हैकि जहां हर साल चक्की दरिया तूफान के कारण काफी नुकसान करता है। वहीं इस बार पठानकोट एयरपोर्ट को जाने वाले रास्ते का नुकसान तो हुआ ही है। इसी के साथ जम्मू कश्मीर को कन्याकुमारी से जोड़ने वाला एकमात्र रेलवे ट्रैक जिसके नीचे से मिट्टी खिसक रही है। जिसकी और प्रशासन को ध्यान देना बहुत जरूरी है।