इन जगहों पर स्कूल बंद
चंबाः हिमाचल के चंबा जिला के विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत चड़ी के सूताह गांव में देर रात से हो रही भारी बारिश ने कहर बरपाया। हिमाचल में दो दिन अधिक बारिश होने की संभावना है और उसका असर फिर दिखने लगा है । चुराह वैली में बारिश का कहर सड़क ध्वस्त गडफरी पंचायत के बजवाड़ गांव से लगाते नाले में ऊपर कही बादल फटने से पुलिया बही। वहीं बारिश के चलते हुए भूस्खलन और चट्टानों के गिरने से एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया, जिसमें नवविवाहित पति-पत्नी दब गए।
मिली जानकारी के अनुसार अंदर माैजूद पति-पत्नी की इसकी चपेट में आने से माैत हो गई। मृतक की पहचान पल्लवी पत्नी सन्नी और सन्नी के रूप में हुई है। महिला पति के साथ मायके आई थी और इसी दाैरान यह घटना हो गई। सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और प्रशासन को भी सूचित किया। बताया जा रहा है कि इन दोनों की शादी इसी वर्ष फरवरी माह में चंबा के कियानी गांव में हुई थी।
विधानसभा क्षेत्र चुराह में आज स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह निर्णय लिया है। वहीं मंडी के थुनाग में हालात फिर बिगड़ गए हैं। नदी उफान पर होने से लोगों के घरों को खतरा बना हुआ है। बारिश के चलते उपमंडल में आज सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का फैसला लिया गया है। इसी तरह शिमला जिले के कुमारसैन, रोहड़ू, जुब्बल, चाैपाल, जलोग सुन्नी, ठियोग में भी आज सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
चंबा जिले में भारी बारिश ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। जगह-जगह सड़कें बंद हो गई हैं, मक्की की फसल पानी के तेज बहाव में बह गई। चंबा- तीसा मुख्यमार्ग नकरोड व पंगोला में भूस्खलन हुआ है। नकरोड़-थली सड़क पर भी काफी क्षति होने की सूचना है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से अगले तीन घंटों तक शिमला, सिरमाैर, चंबा, कांगड़ा व मंडी जिले के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। राज्य में 27 जुलाई तक बारिश का दाैर जारी रहने का पूर्वानुमान है।