श्री गोइंदवाल साहिब: तरनतारन जिले के कस्बा फतियाबाद में फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जहां वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रदीप कुमार चोपड़ा के घर अनजान लोगों द्वारा फायरिंग की गई। घटना की सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी गोइंदवाल साहिब अतुल सोनी, थाना गोइंदवाल साहिब के प्रमुख सब इंस्पेक्टर बलराज सिंह और चौकी फतियाबाद की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
इस संबंध में प्रदीप चोपड़ा ने बताया कि देर रात उनके घर पर अनजान लोगों द्वारा फायरिंग की गई। इसका पता उन्हें सुबह उनके घरेलू काम करने वाले कर्मचारियों से चला, जिन्होंने सफाई के दौरान शीशे में गोली का निशान देखा और परिवार के सदस्यों को सूचना दी। दीपक चोपड़ा ने बताया कि जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक की तो अनजान लोग फायरिंग करते दिखाई दिए। दीपक चोपड़ा ने बताया कि पिछले समय से उन्हें कुछ लोगों की ओर से ब्लैकमेलिंग कॉल आ रही थीं और ब्लैकमेलिंग न देने की स्थिति में जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रशासन को लिखित आवेदन भी दे चुके हैं। अब तो उनके घर पर फायरिंग भी हो गई है। चोपड़ा परिवार ने न्याय की मांग की है। दूसरी ओर इस वारदात से इलाके में सहम का माहौल बना हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उक्त घटना की बारीकी से जांच की जा रही है और गोली चलाने वाले की पहचान कर उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।