अबोहरः फाजिल्का के अबोहर में प्रसिद्ध कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की कुछ दिन पहले दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या कांड के बाद लगातार राजनीति गरमाती जा रही है। इस मामले में कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा का कत्ल करने वाले अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। इसे लेकर राजनीतिक नेताओं के बीच एक-दूसरे पर राजनीतिक वार-प्रतिवार का सिलसिला जारी है।

बल्लूआणा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी मुसाफिर ने आज अबोहर की दाना मंडी में अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने कहा कि बीते दिनों पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा संजय वर्मा हत्या कांड को लेकर तंज कसा गया था कि असली गैंगस्टर वे हैं जो विधानसभा में सफेद कुर्ता-पजामा पहनकर श्रद्धांजलि देते हैं और वे वर्मा परिवार से महीने और फिरौती लेते हैं। विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी ने कहा कि पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ द्वारा यह आरोप सीधे तौर पर उन पर लगाया गया है।
हालांकि इस मामले में कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा हत्या कांड के बाद आरजू बिश्नोई नाम के अकाउंट से इस हत्या की जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो विधायक अमनदीप सिंह गोल्डी की फोटो आरजू बिश्नोई नाम के व्यक्ति के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसे वे पहचानते नहीं हैं।
इस पर विधायक गोल्डी मुसाफिर ने कहा कि अगर ये आरोप उन पर साबित हो जाते हैं तो वे अपना इस्तीफा लेकर आएंगे, जो विधानसभा स्पीकर को सौंप देंगे और पार्टी से भी अपना इस्तीफा दे देंगे। लेकिन अगर पंजाब भाजपा अध्यक्ष द्वारा लगाए गए ये आरोप साबित नहीं होते हैं तो सुनील जाखड़ को सात दिनों के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ेगी।