ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना स्थित धार्मिक स्थान पीरनिगाह में पंजाब के युवक से पुलिस ने देसी कट्टा पकड़ा है और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में गुरसेवक सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी गांव कोटलाबेट डाकघर छोडियां तहसील समराला जिला लुधियाना (पंजाब) ने बताया कि बीते रोज यह पीरनिगाह मंदिर में माथा टेकने पहुंचे थे और इसने अपना बाइक ख्वाजा मंदिर पीरनिगाह के पास खड़ा किया हुआ था ।
रात के समय आरोपी हरजिन्द्र सिंह इसके मोटर साईकिल को चाबी लगाने की कोशिश करने लगा व हैंडल चैक करने लगा ।जिस पर इन्होंने उस लड़के को वहीं पर दबोच लिया। उसी समय उस लड़के के एक अन्य साथी ने पीछे से आकर इन दोनों को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए व उसके उपरान्त आरोपी लड़का व उसके तीन अन्य साथी अपने मोटर साईकिल पर सवार होकर वहां से भागने लगे तो मैंने व इसके मोसेरे भाई ने मोटर साईकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति को चलते मोटर साईकिल से ही पीछे खींच लिया । जिसने गुस्से में आकर एक देसी कट्टा (पिस्तौल) इनकी तरफ तान ली। जिसे इन्होंने देसी कट्टे सहित मौका पर ही धर लिया। आरोपित की पहचान हरजिन्द्र सिंह पुत्र सरदार हजुरा सिंह निवासी गांव पैली डाकघर सडोआ तहसील बलाचौर जिला एसवीएस नगर व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया की पुलिस ने आरोपी हरजिन्द्र सिंह को गिरफतार कर लिए है और उसके पास से देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जायगा, पुलिस रिमांड के दौरान इसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा पाएगी यह किसी गैंग का हिस्सा है या नहीं ।