ऊना /सुशील पंडित: पुलिस थाना हरोली के अंतर्गत आते गांव घालूवाल में दो बाईकों की टक्कर में 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार श्रद्धालु दंपति जख्मी हुए हैं। मृतक युवक की पहचान निखिल(21) पुत्र विजय कुमार निवासी नंगल खुर्द के रूप में हुई है।
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार दंपति श्रद्धालु पीरनिगाह मंदिर से माथा टेकने के बाद घर लौट रहा था। वहीं निखिल निवासी नंगल खुर्द जेजों मोड़ से बाइक संख्या ( एचपी 80 ए 3932) पर सवार होकर घालूवाल की ओर आ रहा था। घालूवाल से पहले जब निखिल आगे चल रही कार से पास ले रहा था तो सामने से आ रही एक अन्य बाइक के साथ टक्कर हो गई, जिससे पीछे चल रही कार की टक्कर से निखिल की बाइक अनवैलेंस हो गई और सड़क से नीचे जा गिरी।
इस हादसे में निखिल के अलावा दूसरी बाइक पर सवार सतविंद्र निवासी कपूरथला, पंजाब व उसकी पत्नी मीना भी घायल हो गए। तीनों को स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया, जहां पर निखिल की मौत हो गई, जबकि दंपति को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं पुलिस ने निखिल के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और कार की तालाश की जा रही है।