अमृतसरः सच्चखंड श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की मिली धमकियों के बाद सांसद गुरजीत औजला आज श्री हरिमंदर साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में आतंकी धमकियों की कड़ी निंदा की और कहा कि वह SGPC अध्यक्ष से भी मुलाकात करेंगे, ताकि सुरक्षा के मसले पर गंभीरता से चर्चा हो सके।
गुरजीत औजला ने कहा कि हरिमंदर साहिब मानवता का केंद्र है, जहां धर्म, जाति या भेदभाव से ऊपर उठकर हर वर्ग के लोग माथा टेकते हैं। उन्होंने कहा कि यह स्थान एक परमात्मा के होने का एहसास कराता है और यहां मिलने वाली आत्मिक शांति कहीं और नहीं मिलती। उन्होंने आतंकी धमकियों के पीछे छिपे तत्वों को मानवता विरोधी करार देते कहा कि जो लोग मानवता को धमकाते हैं, वे किसी भी धर्म या संस्कार से जुड़े नहीं होते। औजला ने सरकार से अपील की कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि सच्चखंड दरबार साहिब जैसे पवित्र स्थलों के लिए स्थायी सुरक्षा सेल बनाया जाए, जहां हाई-टेक स्कैनिंग, ड्रोन निगरानी और तुरंत कार्रवाई के लिए क्विक रिएक्शन टीम तैयार हो। यह मामला केंद्र सरकार के सामने रखा जाना जरूरी है ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ध्यान आकर्षित हो।
औजला ने कहा कि इस मुद्दे को किसी भी रूप में राजनीतिक नहीं बनाया जाना चाहिए, यह गुरुद्वारे की मर्यादा और सुरक्षा से जुड़ा है, जो सभी सरकारों और जनता की साझा जिम्मेदारी है। अंत में उन्होंने घोषणा की कि SGPC अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी से उनकी आज ही मुलाकात होगी, जिसमें वे सुरक्षा के ढांचे को मजबूत बनाने के लिए विस्तार से विचार-विमर्श करेंगे।