जालंधर, ENS: आदमपुर से जालंधर जाने वाली सड़क पर देर रात एचपी गैस का टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। यह हादसा आदमपुर एयरबेस के बिल्कुल करीब हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे के बाद टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि टैंकर में गैस लीक हो रही थी। जिसके बाद गैस लीक होने के चलते पास में मौजूद Cambridge School बंद करवा दिया गया हैं। वहीं स्थानीय इलाके की बिजली और रेलवे मार्ग को भी बंद कर दिया गया है।
दूसरी ओर जिस सड़क पर टैंकर पलटा है, उसे पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है। अधिकारी का कहना है कि हादसा रात 12 से 1 बजे के बीच हुआ और उस समय से लेकर सुबह 7 बजे तक टैंकर से गैस लीक होती रही। वहीं अधिकारी द्वारा घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर दमकल विभाग की टीम और स्थानीय लोग गैस के रिसाव वाली जगह को बंद करने में लगे रहे। हालांकि इस हादसे के बारे में एचपी गैस के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी। वहीं व्यक्ति ने कहा कि उन्हें 6 बजे सूचना मिली है कि गैस टैंकर सड़क पर पलट गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे तो देखा टैंकर से गैस लीक हो रही थी। वहीं गुरुद्वारा साहिब से सिंह साहिबों की मदद से गैस के रिसाव को बंद करवा दिया गया है।
वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि एसपी गैस की कंपनी को सूचना दी गई। जिसके बाद गैस के प्लाट से कर्मी आए है और गैस को दूसरे टैंकर में शिफ्ट करने के प्रयास किए जाएंगे। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आदमपुर से बठिंडा की ओर गैस टैंकर जा रहा था, लेकिन हादसे का शिकार हो गया। अधिकारी के अनुसार दूसरी गैस की गाड़ी से गैस को दूसरे टैंकर में शिफ्ट किया जाएगा। जिसके बाद टैंकर को सीधा करवाया जाएगा। लेकिन घटना स्थल पर स्थिति नियंत्रण है। अधिकारी ने कहा कि गैस प्लाट से ड्राइवर टैंकर में गैस भरवाकर निकला था, लेकिन गैस कंपनी के कर्मी भी हैरान है कि वह इस रूट पर क्यों पहुंच गया। पुलिस अधिकारी ने कहाकि गैस को दूसरे टैंकर में शिफ्ट करने के बाद मामले की जांच की जाएगी।