जालंधर, ENS: महानगर में नाज सिनेमा के पास स्थित मार्किट में जीएसटी विभाग की टीम ने दबिश दी। मिली जानकारी के अनुसार कपड़ों के चाहत शोरूम में जीएसटी विभाग की टीम ने दबिश दी है। इस दौरान अधिकारियों द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे है। जीएसटी विभाग की कार्रवाई को लेकर अन्य दुकानदारों में दहशत का माहौल बन गया है। विभाग की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों और दुकानदार ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है।
सूत्रों के अनुसार जीएसटी विभाग की टीम को टैक्स को लेकर सूचना मिली थी, जिसके चलते अधिकारियों द्वारा बिलों की जांच की जा रही है। बता दें कि पिछले कुछ समय में शहर की दुकानों में जीएसटी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। हालांकि कुछ दिन पहले फगवाड़ा गेट में विभाग की कार्रवाई को लेकर दुकानदारों द्वारा विरोध भी किया गया था, लेकिन विभाग के अधिकारियों का कहना हैकि वह दस्तावेजों की जांच करने आए है और उनके द्वारा यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।