Saturday Night's Main Event के टाइटल मैच से हटाए जा सकते हैं Jimmy Uso!, फैंस निराश
Saturday Night's Main Event में जिमी उसो और सोलो सिकोआ आमने सामने होने वाले हैं
हालांकि,
बिग जिम
आज रात स्मैकडाउन में एक बड़े हमले का शिकार हो सकते हैं, जिस कारण वह शनिवार को मुकाबला नहीं कर पाएंगे
सोलो सिकोआ के साथी खिलाड़ी बैकस्टेज जिमी उसो पर बेरहमी से हमला कर सकते हैं और पूरे रोस्टर को सतर्क कर सकते हैं
हमला इतना गंभीर हो सकता है कि उसो को गंभीर चोट लग सकती है जिससे वे चैंपियनशिप मैच न खेल पाएं
मैच में उनके पूर्व प्रतिद्वंदी और वर्तमान दोस्त जैकब फाटू उनकी जगह ले सकते हैं
नाइट ऑफ चैंपियंस में सोलो सिकोआ से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप हारने के बाद से समोअन वेयरवोल्फ को कोई रीमैच नहीं मिला
अगर जिमी उसो को आखिरी समय में इस बेहद अहम मुकाबले से हटा दिया जाता है, तो वह उनकी जगह लेने के लिए आदर्श दावेदार हैं
फाटू और सिकोआ की प्रतिद्वंद्विता भी इसका कारण हो सकता है जिसके चलते दोनों के बीच मुकाबला होना तय है