मोहालीः पंजाब में बीते कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है जिससे गली मोहल्लों में भी पानी भरा पड़ा है। वहीं इसी के चलते कई जगह पर बिजली की नंगी तारें भी हादसों को न्योता दे रही हैं। इन तारों से कभी भी किसी को भयंकर करंट लग सकता है और किसी को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ सकता है। ऐसा ही मामला मोहाली के डेरा बस्सी से सामने आया है, जहां एक अवारा पशु की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना डेराबस्सी के दादपुरा मोहल्ले की बताई जा रही है।
बिजली के खम्बे की चपेट में आया आवारा पशु, दर्दनाक मौत, देखें वीडियो#Punjab #News #EncounterNews pic.twitter.com/nsfudkIAkc
— Encounter India (@Encounter_India) July 10, 2025
वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कैसे एक सांड बिजली के खम्बे से लगने के चलते करंट की चपेट में आ जाता है और तड़पते हुए मर जाता है। इस दौरान कुछ लोग अन्य लोगों को भी सावधान कर रहे हैं कि पास में न आए नहीं तो उनको भी करंट लग सकता है। गनीमत यह रही कि समय रहते लोगों ने देख लिया नहीं तो कोई व्यक्ति भी पानी के समपर्क में आकर करंट की चपेट में आ सकता था।